भारत इस वित्तीय वर्ष में वैक्सीन खर्च बढ़ाकर 45,000 करोड़ रुपये कर सकता है: रिपोर्ट
NDTV India
भारत वर्तमान में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का उपयोग कर रहा है, और दूसरा भारत बायोटेक द्वारा घर पर विकसित किया गया है. रूस के स्पुतनिक वी को महीने के मध्य में देश में व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी वयस्कों को मुफ्त में वैक्सीन की खुराक की पेशकश के बाद, दो सरकारी सूत्रों ने रायटर को बताया कि भारत इस वित्तीय वर्ष में COVID-19 शॉट्स पर खर्च को अपनी बजटीय राशि से ₹ 45,000 करोड़ तक बढ़ा सकता है. राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी ने कहा, 21 जून (विश्व योग दिवस) के बाद से 18 वर्ष से उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार, राज्यों को टीका (Corona Vaccination Policy) मुहैया कराएगी. वैक्सीन का 75 हिस्सा केंद्र सरकार खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त मुहैया कराएगी.More Related News