भारत, इसराइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का नया गठजोड़
BBC
भारत, इसराइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बैठक को काफ़ी अहम माना जा रहा है. अब भारत मध्य-पूर्व में इसराइल वाले गुट में खुलकर आता दिख रहा है.
भारत, इसराइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात को मध्य-पूर्व में एक नए सामरिक और राजनीतिक ध्रुव के रूप में देखा जा रहा है.
कूटनीतिक हलकों में इन देशों के साथ आने को 'न्यू क्वॉड' या नया 'क्वॉडिलैटरल सिक्यॉरिटी डायलॉग' कहा जा रहा है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, इसराइल के दौरे पर हैं और इस बैठक में वह इसराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के साथ यरुशलम से शामिल हुए.
इस दौरान एशिया और मध्य-पूर्व में अर्थव्यवस्था के विस्तार, राजनीतिक सहयोग, व्यापार और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद जयशंकर ने इस संबंध में ट्वीट भी किया और उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में बैठक में जिन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.