भारत-इंग्लैंड नहीं, ये टीम जीतेगी T20 World Cup, सामने आया हैरान करने वाला नाम
Zee News
T20 World Cup 2021 के पहले मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. लेकिन एक और टीम ऐसी है जो भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 रविवार से शुरू हो चुका है. टीम इंडिया भी आज अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करने वाली है. जबकि मेन टूर्नामेंट में भारत का सामना पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को होगा. इस टूर्नामेंट में कई ऐसी टीमें हैं जो भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही फरवरी 2020 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीती हो लेकिन पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को वर्ल्ड कप के छोटे फॉर्मेट में टीम के खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है. टी20 विश्व कप रविवार को ओमान में शुरू हो गया है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से पांच सीरीजों में हार का सामना करना पड़ा था.