
भारत आ रहे अमेरिकी क्लाइमेट दूत जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इन मसलों पर होगी चर्चा
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी भारत सरकार, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
क्लाइमेंट चेंज को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से आयोजित शिखर सम्मेलन से पहले उनके विशेष दूत जॉन केरी 1 से 9 अप्रैल तक अबू धाबी, नई दिल्ली और ढाका की यात्रा पर हैं. इस दौरान जॉन कैरी यूनाइटेड अरब अमीरात, भारत और बांग्लादेश से जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन को लेकर पार्टियों के 26वें सम्मेलन (COP26) पर चर्चा करेंगे. जॉन कैरी आज भारत पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी भारत सरकार, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं जॉन केरी की यात्रा से पहले नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक और विज्ञान और नवाचार में एक वैश्विक दिग्गज के रूप में, भारत जलवायु संकट के समाधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.