'भारत आम सहमति से चीन के साथ शांति चाहता है', असम में बोले राजनाथ सिंह
AajTak
रक्षामंत्री ने कहा कि हम आम सहमति से इस शांति प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं. हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं, यह भारत की स्पष्ट नीति है.
असम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों के अनुरूप आम सहमति से चीन के साथ शांति प्रक्रिया जारी रखना चाहता है. तेजपुर में गजराज कोर के मुख्यालय में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने शांति प्रक्रिया में सैनिकों के प्रयासों की सराहना की.
रक्षामंत्री ने कहा कि हम आम सहमति से इस शांति प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं. हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं, यह भारत की स्पष्ट नीति है. हालांकि, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जबकि सरकार शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करती है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है, यह एक बड़ी बात है. हमने यह आपकी बदौलत हासिल किया है. यह आपसी संवाद इसलिए हुआ, क्योंकि हर कोई आपके साहस और पराक्रम से वाकिफ है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वोत्तर बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से सुंदर है और भौगोलिक दृष्टि से भी उतना ही चुनौतीपूर्ण है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन मुद्दों को सुलझाने के लिए लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये LAC पर सीमा से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम है. हमारे प्रयासों के बाद हम एलएसी पर जमीनी स्थिति पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग मैदानों में 2 पॉइंट पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही इन पॉइंट्स पर गश्त शुरू होने वाली है.
बता दें कि राजनाथ सिंह को दिन में तवांग का दौरा करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. अब वह गुरुवार को तवांग जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा 'बड़ा खाना' तवांग में तय था, लेकिन नियति ने तय किया कि मुझे तेजपुर के गजराज कोर में 'बड़ा खाना' खाना चाहिए. बता दें कि 'बड़ा खाना' एक ऐसा भोजन है जिसमें सभी रैंक एक साथ खाते हैं.
केंद्र सरकार ने साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी की मॉनीटरिंग का जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंटरनल सिक्योरिटी सिक्योरिटी सेक्रेटरी को सौंपा गया है. देश के किसी भी राज्य में होने वाले साइबर अपराध के खिलाफ़ सीधे दिल्ली से विशेष कार्यवाही की जाएगी. खासतौर पर डिजिटल अरेस्ट जैसे गुनाहों पर बिना देर किए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
Ayodhya Deepotsav, Choti Diwali Celebration 2024 Live Updates: प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है.
दीपावली का ये त्यौहार देश के हर कोने में बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ मनाया जा रहा है. लोग खुशियों और उत्साह के साथ इसे मना रहे हैं. टीवी स्क्रीन पर दिखाई गई तस्वीरें बता रही हैं कि लोग रौशनी के इस त्यौहार को कैसे मना रहे हैं. चाहे मंदिर हो या घर, हर जगह दीपावली की चमक दिखाई दे रही है. अमेरिकी राजदूत का दीपावली पार्टी में किया गया डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6.28 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 24 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों ने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी को फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के लिए फंसाया था. पुलिस ने तीन राज्यों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खातों से 16.85 लाख रुपये फ्रीज किए और 6.8 लाख रुपये पीड़ित को लौटाए हैं.