
भारती सिंह से लेकर एजाज खान तक, अरमान कोहली से पहले ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं ये सेलेब्स
ABP News
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामलों का पर्दाफाश हो रहा है. हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है. एनसीबी की टीम ड्रग्स मामले में अबतक कई सेलेब्स से पूछताछ भी कर चुकी है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामलों का पर्दाफाश हो रहा है. हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है. एनसीबी की टीम ड्रग्स मामले में अबतक कई सेलेब्स से पूछताछ भी कर चुकी है. रविवार को ड्रग्स के एक मामले में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया. एनसीबी की टीम ने उनके घर से कम मात्रा में कोकीन ड्रग्स बरामद की थी. अरमान कोहली से पहले कई सेलेब्स ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. इस लिस्ट में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभिक, एजाज खान सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, एनसीबी ने बीते एक साल में कई सेलेब्स से ड्रग्स मामले में पूछताछ की है. एक ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, सारा अलि खान, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों से पूछताछ की गई थी.More Related News