
भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के राइटिंग एरिया को बदला बेबी रूम में, फैंस को दिखाई डिजाइनर कमरे की झलक
ABP News
भारती सिंह फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके होने वाले बच्चे के कमरे की झलक दिखाई है.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इन दिनों भारती काम करने के साथ अपना खास ख्याल भी रख रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने पति हर्ष के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को बताती हैं साथ ही ढेर सारी मस्ती भी करती हैं. भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए बनाए कमरे की फैंस को झलक दिखाई है. इस कमरे को भारती ने खुद डिजाइन किया है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि वो कैसे कमरे के लिए तैयारियां कर रही हैं.
हर्ष के रुम को बदला बच्चे के कमरे मेंवीडियो में भारती बताती हैं कि शादी के बाद उन्होंने अपना घर रेनोवेट करवाया था और दो बड़े कमरे बनवाए थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने हर्ष के कमरे को बेबी के रुम में बदल दिया है. इस कमरे से हर्ष वीडियोज अपलोड किया करते थे. भारती ने बताया कि उन्होंने पिंक और ब्लू कलर की अलमारी बनवाई हैं. अगर बेबी होगा बाबा होगा तो मिक्स हो जाएगा.