![भारती सिंह ने न्यूबोर्न बेबी बॉय के लिए सजाया घर, बेटे को प्यार से इस नाम से बुलाती हैं कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/73c1cc8cdfd77016800e82cd8f94e671_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारती सिंह ने न्यूबोर्न बेबी बॉय के लिए सजाया घर, बेटे को प्यार से इस नाम से बुलाती हैं कॉमेडियन
ABP News
3 अप्रैल को भारती और हर्ष ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर गुड न्यूज शेयर करते हुए मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, इट्स ए बॉय.
टेलीविजन की चर्चित कॉमेडियन भारती सिंह पिछले दिनों ही मां बनी हैं. उन्होंने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है. भारती प्रेग्नेंसी के अंतिम दिन तक एक्टिव रहीं और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डिलिवरी से लेकर डिस्चार्ज होने तक के वीडियो शेयर किए. हाल ही में भारती ने अपने वीडियो ब्लॉग में बेटे को पहली बार घर ले जाने का वीडियो शेयर किया.
वह वीडियो में कहती नजर आईं, मैं और हर्ष चाहते थे कि हमें बेटी हो लेकिन जो भी आया, हमने उसका वेलकम किया. भारती ने आगे ये भी कहा कि अब वह केवल बेटे के बारे में ही सोचती रहती हैं. यहां तक कि जब वह सोती हैं तब भी उन्हें सिर्फ बेटे का ही ख्याल रहता है. उनकी पूरी ज़िंदगी अब बेटे के इर्द-गिर्द जा टिकी है.