
भारती सिंह को छोड़ आखिर ये किसके साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाने लगे हर्ष लिंबाचिया?
ABP News
भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पत्नी को छोड़ किसी और के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट करते नजर आ रहे हैं...
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के 8वें महीनें में भी लगातार काम कर रही हैं. भारती इन दिनों पति हर्ष लिंबाचिया संग 'द खतरा खतरा' शो को होस्ट करती दिख रही हैं. ये शो भारती और हर्ष का अपना शो है, जिसमें स्टार्स को अजीब टास्क करने के लिए दिए जाते हैं. भारती का ये शो भी लगातार सुर्खियों में छाया रहता है. इस बीच सेट से एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया है.
दरअसल, मेकर्स ने द खतरा खतरा शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शो के सेट पर क्रिकेटर हरबजन सिंह औऱ फराह खान बैठी नजर आ रही हैं. वहीं सेट के दूसरे रूम में भारती सिंह प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए तैयार बैठी हैं. उस कमरे में फोटोग्राफर भी मौजूद होते हैं. तभी फराह खान बाहर ईयर फोन के जरिए फोटोग्राफर से हाथ दबवाने के लिए कहती हैं. भारती अपने उसे अपने हाथों को हल्का हल्का दबाने के लिए कहती हैं.