भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने बताया बेबी बॉय का हाल, बोले- रात-रातभर जगाता रहता है
ABP News
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया हाल ही में माता-पिता बने हैं. हर्ष ने अपने बेबी बॉय की हेल्थ के बारे में बताया है.
कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया माता-पिता बन गए हैं. भारती सिंह इस समय मेटरनिटी लीव पर हैं और बेटे के साथ अस्पताल से घर वापस आ चुकी हैं. भारती के घर पर आने के साथ हर्ष ने काम पर वापसी कर ली है. वह अपने शो खतरा खतरा खतरा के सेट पर काम करने के लिए वापस चले हैं. हर्ष और भारती इस शो को मिलकर होस्ट करते थे. अब हर्ष अकेले शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. हर्ष शो के शूट के दौरान जब सेट पर पहुंचे तो मीडिया स बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारती और बच्चा दोनों अब कैसे हैं.
जब मीडिया ने हर्ष को देखा तो उन्होंने बेबी की हेल्थ के बारे में पूछा. हर्ष ने बेबी के बारे में बताते हुए कहा कि बेबी बहुत अच्छा है, रात-रातभर जगाता रहता है पर मजा आ रहा है.