
भारती सिंह अपने कॉलेज से घर जाते वक्त इस चीज से क्यों डरा करती थीं? जानिए किस्सा
ABP News
Bharti Singh Struggle Story: उन्होंने बताया कि, ‘मैं 21 साल से उस मशीन के शोर में रह रही थी. मैं वहां कभी वापस नहीं जाना चाहती थी.'
Bharti Singh Struggle Story: भारती सिंह को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. भारती ने हाल ही में एक किस्सा साझा किया. यह किस्सा उन दिनों का है जब वो एक स्पोर्ट कोटे में निशानेबाज थीं. उन्होंने बताया था कि, ‘जब मैं कॉलेज में थी तो हमें सरकार से मुफ्त खाना मिलता था. मुझे भी 5 रुपये के तीन कूपन मिलते थे. एक कूपन के साथ एक गिलास जूस भी मिल जाता था. आपको विश्वास नहीं होगा, मेरे पास एक गिलास जूस हुआ करता था. उस एक गिलास जूस को पीकर मेरे पास घंटों खड़े रहने और राइफल शूटिंग का अभ्यास करने की ताकत हुआ करती थी. लेकिन मैं कुछ कूपन अपने घर के लिए बचा लेती थी. महीने के अंत में मैं उन कूपनों के बदले फल और जूस लेकर घर ले जाता करती थी.’ A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)More Related News