भारतीय सेना को मिलेंगे 25 स्वदेशी 'एएलएच-मार्क 3' हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने खरीद को दी मंजूरी
ABP News
रक्षा मंत्रालय ने 13 हजार 165 करोड़ रुपये के सैन्य प्लेटफॉर्म और उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी. इसमें 25 स्वदेश विकसित आधुनिक हल्के (एएलएच) मार्क-3 हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
ALH MK III Helicopters: भारतीय सेना को 25 स्वदेशी 'एएलएच-मार्क3' हेलीकॉप्टर मिलेंगे. एचएएल से 3850 करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दे दी. रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को 13,165 करोड़ रुपये के सैन्य प्लेटफॉर्म और उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी जिनमें 25 स्वदेश विकसित आधुनिक हल्के (एएलएच) मार्क-3 हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
11,486 करोड़ रुपये के उपकरण और प्लेटफॉर्म घरेलू निकायों से खरीदे जाएंगे
More Related News