![भारतीय सेना की 'शत्रुजीत' ब्रिगेड ने शुरू किया एयरबॉर्न युद्धाभ्यास, दुश्मन के उड़ाएगा ऐसे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/c325e94598f6be485b0d4bf778503cf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारतीय सेना की 'शत्रुजीत' ब्रिगेड ने शुरू किया एयरबॉर्न युद्धाभ्यास, दुश्मन के उड़ाएगा ऐसे होश
ABP News
भारतीय सेना की 'शत्रुजीत' ब्रिगेड इन दिनों पूर्वी लद्दाख में एक एयरबॉर्न युद्धाभ्यास कर रही है. इसी एक्सरसाइज में दुश्मन की सीमा में आसमान के रास्ते घुसकर हमला करने की ड्रिल की जा रही है.
चीन से चल रहे सीमा-विवाद के बीच भारतीय सेना की 'शत्रुजीत' ब्रिगेड इन दिनों पूर्वी लद्दाख में एक एयरबॉर्न युद्धाभ्यास कर रही है. '50 इंडीपेंडेंट पैरा ब्रिगेड' की इसी एक्सरसाइज में दुश्मन की सीमा में आसमान के रास्ते घुसकर हमला करने की ड्रिल की जा रही है. इसके लिए वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अमेरिका के विशेष पैराशूट की मदद ली जा रही है.
भारतीय सेना के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, शत्रुजीत ब्रिगेड पूर्वी लद्दाख में उत्तरी (चीन) सीमाओं के करीब दुश्मन के हमले का तेजी से जवाब देने के लिए 'एयरबोर्न इन्सर्शन' यानि हवाई मार्ग से युद्धक्षेत्र में दाखिल होने का अभ्यास कर रही है, जो एयरबोर्न एक्सरसाइज़ और कॉम्बेट मैन्युवर का हिस्सा है.