
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex फिर 50,000 के पार बंद, बैंक, IT, मेटल, फार्मा शेयरों ने मचाया धमाल
Zee News
भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद Sensex 1128 अंकों की बढ़त के साथ 50,000 के ऊपर 50,136.58 के स्तर पर बंद हुआ है.
Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद Sensex 1128 अंकों की बढ़त के साथ 50,000 के ऊपर 50,136.58 के स्तर पर बंद हुआ है. Nifty भी 2.3 परसेंट यानी 338 अंकों की मजबूती के साथ 14845 के स्तर पर बंद हुआ है. इंट्रा डे में निफ्टी ने 14876 की ऊंचाई को भी छुआ, हालांकि बाजार बंद होते होते थोड़ा फिसलकर बंद हुआ. सेंसेक्स भी अपने इंट्रा डे हाई से करीब 100 अंक फिसलकर बंद हुआ है. इस तेजी के साथ आज भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सेशन में अच्छी बढ़त पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला. BSE का मिड कैप इंडेक्स 0.98 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.30 परसेंट की बढ़त के साथ बंद हुए.More Related News