
भारतीय रेलवे लाया क्रेडिट कार्ड, इससे टिकट बुक करने पर मिलेंगे कई फायदे
Zee News
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसकी मदद से यात्री अपनी रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए रेल यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे.
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसकी मदद से यात्री अपनी रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए रेल यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे. ये क्रेडिट कार्ड रेलवे ने NPCI और BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर लॉन्च किया है.
6 करोड़ से ज्यादा लोग IRCTC से बुक करते हैं टिकट दरअसल, IRCTC की वेबसाइट के जरिए रोजाना 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेलवे टिकट बुक करते हैं. वे टिकट बुकिंग के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. अब यात्रियों के लिए रेलवे का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी आ गया है.