
भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश भेजा 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, पहली बार देश के बाहर भेजा गया जीवन रक्षक गैस
ABP News
ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश के बाहर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को भेजा गया. शनिवार को झारखंड के टाटानगर से बांग्लादेश के लिए ट्रेन रवाना हुई. कल बेनापोल पहुंचने की संभावना है.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की खेप रविवार को पहुंचाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस जीवन रक्षक गैस को देश के बाहर भेजा जा रहा है. झारखंड के टाटानगर से 10 कंटेनर वाली यह ट्रेन शनिवार को रवाना हुई और इसके कल बांग्लादेश के बेनापोल पहुंचने की संभावना है. रेलवे ने बताया कि टाटानगर से 200 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की खेप लेकर ऑक्सजीन एक्सप्रेस पहली बार बांग्लादेश रवाना हुई. इसके कल सुबह पहुंचने की संभावना है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए चल रही है ऑक्सीजन एक्सप्रेसMore Related News