
भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है पांच स्पेशल ट्रेनें, जानें- क्या है बुकिंग की तारीख और रूट
NDTV India
पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जा रही इन सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट होने पर यात्रा की जा सकती है.
पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पांच स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेनें इंदौर से पुरी, मुंबई सेंट्रल से इंदौर, मुंबई सेंट्रल से जयपुर, इंदौर से लिंगमपल्ली और मुंबई सेंट्रल से हापा के बीच चलेंगी. इंदौर से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन की टिकट बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो जाएगी. यह हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन साप्ताहिक होगी. इंदौर से पुरी के लिए मंगलवार 23 मार्च को रवाना होगी. यह देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंडिया, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर सिटी, भुवनेश्वर और खुर्डा होते हुए पुरी पहुंचेगी. वहीं, पुरी से गुरुवार 25 मार्च को इंदौर के लिए रवाना होगी.More Related News