![भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया पाकिस्तान की सीमा में कैसे फायर हुई सुपरसोनिक मिसाइल, जताया खेद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/1925435e92624c70942e462c37fc1549_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया पाकिस्तान की सीमा में कैसे फायर हुई सुपरसोनिक मिसाइल, जताया खेद
ABP News
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर आधिकारिक जवाब देते हुए कहा कि, मेंटेनेंस के दौरान मैलफंक्शन के कारण मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी थी.
पाकिस्तान की तरफ से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि, भारत की तरफ से उनके देश की सीमा में एक सुपरसोनिक मिसाइल दागी गई, ये मिसाइल पाकिस्तान की सीमा के करीब 124 किमी अंदर गिरी. जिसे पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था. अब भारत की तरफ से इस मामले को लेकर जवाब दिया गया है. जिसमें भारत ने माना है कि मिसाइल दागी गई थी.
रक्षा मंत्रालय ने जताया खेदभारतीय रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर आधिकारिक जवाब देते हुए कहा कि, मेंटेनेंस के दौरान मैलफंक्शन (गड़बड़ी) के कारण मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी थी. हमें इस घटना पर अफसोस है. मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यानी भारत ने पाकिस्तान को बताया है कि गलती से ये मिसाइल पाकिस्तान की सीमा पर फायर हो गई थी.