भारतीय मूल की नताशा पेरी ने अमेरिका में रोशन किया नाम, दुनिया के 'सबसे प्रतिभाशाली' स्टूडेंट्स' की लिस्ट में हुईं शामिल
ABP News
भारतीय मूल की नताशा पेरी ने अमेरिका में अपना परचम लहराया है. नताशा पेरी को दुनिया की 'सबसे प्रतिभाशाली' स्टूडेंट्स की सूची में शामिल किया गया है.
नई दिल्लीः भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा नताशा पेरी को दुनिया का सबसे प्रतिभाशाली छात्र घोषित किया गया है. 11 वर्षीय नताशा पेरी को 84 देशों के 19,000 छात्रों के बीच उच्च ग्रेड-स्तर के परीक्षण के परिणामों के बाद यह खिताब दिया गया. खिताब मिलने के बाद उन्हें दुनिया के ‘सबसे प्रतिभाशाली’ छात्रों की सूची शामिल किया गया है. यह खिताब जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर की ओर से नताशा को दिया गया है. नताशा को खिताब देने के बाद जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई के कहा, ''थेल्मा एल सैंडमीयर एलीमेंट्री स्कूल के छात्रा नताशा पेरी को टैलेंट सर्च के हिस्से के रूप में यह सम्मान दिया गया है. उन्हें असाधारण प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है.''More Related News