भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर नेहा गोयल बोलीं- ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती
ABP News
भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और वह इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. नेगा ने कहा ,‘‘मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी.’’
बेंगलुरूः ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि वह इसके लिये हरसंभव प्रयास करेगी. ओलंपिक इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले हैं. गोयल ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अंतिम टीम में जगह बनाने के लिये कोर समूह में काफी प्रतिस्पर्धा है. ओलंपिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. रियो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों से मैने कई कहानियां सुनी हैं. ओलंपिक खेलने की प्रेरणा हर अभ्यास सत्र में सौ फीसदी देने के लिये प्रेरित करती है.’’ उसने कहा ,‘‘मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी.’’More Related News