![भारतीय बाज़ार में जल्द वापसी कर सकती है येज़्दी रोडकिंग](https://i.ndtvimg.com/i/2017-07/yezdi-roadking_827x510_71500638246.jpg)
भारतीय बाज़ार में जल्द वापसी कर सकती है येज़्दी रोडकिंग
NDTV India
एक रिपोर्ट के मुताबिक येज़्दी रोडकिंग हाल ही पुनर्जीवित किए गए येज़्दी ब्रांड की नए फ्लैगशिप के रूप में वापसी कर सकती है.
ऐसा लग रहा था कि क्लासिक लेजेंड्स द्वारा येज़्दी ब्रांड के तहत 'रोडकिंग' नाम को भी पुनर्जीवित किया जाएगा. हालांकि हाल ही में कंपनी ने 3 नई मोटरसाइकिलों के साथ बाजा़र में वापसी की तो 'रोडकिंग' नाम वहां से गायब था. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लासिक लीजेंड्स रोडकिंग नाम को एक नई मोटरसाइकिल के रूप में नया जीवन देने की योजना बना रही है जो ब्रांड की नई प्रमुख पेशकश होगी. क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की.
More Related News