
भारतीय प्रेस परिषद ने बुद्धिनाथ झा की मौत पर लिया संज्ञान, मुख्य सचिव और बिहार के DGP से मांगी रिपोर्ट
ABP News
बुद्धिनाथ झा का शव 13 नवंबर को बेनीपट्टी-बसैठ एसएच-52 के पास उरेन गांव से बोरे में बंद मिला था. 23 वर्षीय बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर की रात से गायब था. छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पटनाः आरटीआई एक्टिविस्ट और बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चंद्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा की प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या के मामले में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया. पीसीआई ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी एसके सिंघल से रिपोर्ट मांगी है. एक आधिकारिक बयान में पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने पत्रकार अविनाश झा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर चिंता व्यक्त. पीसीआई ने एक बयान में कहा कि मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है.
पुलिस ने छह लोगों को किया है गिरफ्तार