![भारतीय पीएम सोच लें कि ICC की फ़ंडिंग रोकनी है तो PCB बिखर जाएगा: रमीज़ राजा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EE32/production/_120987906_mediaitem120987905.jpg)
भारतीय पीएम सोच लें कि ICC की फ़ंडिंग रोकनी है तो PCB बिखर जाएगा: रमीज़ राजा
BBC
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने किस संदर्भ में ये बात कही है. पीसीबी की माली हालत कैसी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है.
उन्होंने एक बैठक में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50% आईसीसी की फ़ंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90% फ़ंडिंग भारतीय मार्केट देता है."
रमीज़ राजा ने कहा, "मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे तो पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है. पीसीबी तो आईसीसी को ज़ीरो फ़ीसदी फ़ंड देता है."
उन्होंने कहा कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री सोच लें कि आईसीसी को फ़ंडिंग नहीं देनी है तो पीसीबी बिखर सकता है.
राजा ने कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
More Related News