भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को बिल्कुल नई महिंद्रा थार सौंपी गई
NDTV India
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने हाल ही में अपनी महिंद्रा थार की डिलीवरी ली है और वह छह में से तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपने प्रदर्शन के लिए आनंद महिंद्रा से विशेष उपहार के रूप में ऑफ-रोडर मिली है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए वादे के मुताबिक छह महिंद्रा थार एसयूवी आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों तक पहुंच रही हैं. टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के बाद, भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में अपनी थार की डिलीवरी ली है. ग्रे शेड में इस कार की तस्वार को साझा करने के लिए क्रिकेटर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस मौके पर सिराज ख़ुद मौजूद नही थे, बल्कि उनकी मां, बड़े भाई और मैनेजर अयान मिर्ज़ा ने कार स्वीकार की. सिराज 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए शहर से बाहर हैं. Words fail me at this moment. There is nothing I can say or do that will adequately express how I feel about your beautiful gift @Mahindra_Thar . For now, I'll just say a big fat thank you @anandmahindra sir 🙏🏻🙏🏻#AnandMahindra #thankyou ❤️❤️ pic.twitter.com/hEjYIC8KVj You have more than adequately expressed your feelings & nothing could make us happier. In fact, no gift is adequate enough to express the nations's pride in you.More Related News