
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में पाकिस्तानी नौका पकड़ी, 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार
NDTV India
14-15 अप्रैल की रात को पाक नौका भारतीय सीमा में नजर आया. एक-एक किलो ग्राम के तीस पैकेट हेरोइन के मिले हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन सौ करोड़ रुपए है. शुरुआती जांच में पता चला कि यह नाव गुजरात के तट पर जा रही थी. इसमें मौजूद आठ पाकिस्तानी को आगे की जांच के लिये जखाऊ ले जाया गया है. पिछले एक साल से ड्रग्स तस्करों के लिए काफी नुकसानदेह रहा है. इस दौरान कोस्टगार्ड ने 1.6 टन नारकोटिक्स पकड़ा जिसकी कीमत 5200 करोड़ है.
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते ने कच्छ के जखाऊ तट पर एक पाकिस्तानी नौका पकड़ा है. इसमें आठ पाक नागरिक सवार थे. नौका पर से 30 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. कोस्टगार्ड और एटीएस को 13 अप्रैल को खुफिया इनपुट मिला कि कोई पाक नौका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास नारकोटिक्स लेकर जाएगा. इसके बाद दोनों ने संयुक्त तौर पर ऑपरेशन लांच किया.More Related News