![भारतीय टीम को लगा झटका, जुर्माने के साथ काटे गए WTC प्वॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल्स](https://c.ndtvimg.com/2021-06/svqac2mc_virat-kohli-afp-650_625x300_24_June_21.jpg)
भारतीय टीम को लगा झटका, जुर्माने के साथ काटे गए WTC प्वॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल्स
NDTV India
WTC Points Table: स्लो ओवर के लिए आईसीसी (ICC) ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगा है. इसके अवज में दोनों टीमों के टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स में से 2-2 अंक काट लिए गए हैं.
WTC Points Table: दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का आगाज हो गया है. भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर अपने अभियान की शुरूआत की है. पहले टेस्ट मैच ड्रा रहने के कारण भारत और इंग्लैंड की टीम को अपने-अपने प्वाइंट्स बांटने पर बाध्य होना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमों को 4-4 प्वाइंट्स दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद स्लो ओवर के लिए आईसीसी (ICC) ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगा दिया है. इसके अवज में दोनों टीमों के टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स में से 2-2 अंक काट लिए गए हैं.अब एक टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के 2-2 प्वाइंट्स हो गए हैं. बता दें कि इस बार आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स को लेकर कई बदलाव किए हैं. टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 पॉइंट्स दिए जाएंगे. वहीं. ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स दिए जाने का नियम बनाया गया है. ऐसे में भारतीय टीम को यकीनन 8 प्वाइंट्स का नुकसान बारिश की वजह से नॉटिंघम (Nottingham) टेस्ट ड्रा रहने से हुआ है.More Related News