
भारतीय जेलों में हिरासत में बंद 30 फीसदी से अधिक क़ैदी मुसलमान: रिपोर्ट
The Wire
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2021 की जेल सांख्यिकी रिपोर्ट बताती है कि भारतीय जेलों में हिरासत में रखे गए क़ैदियों में मुसलमानों की संख्या उनकी आबादी के अनुपात से दो गुना अधिक है.
नई दिल्ली: एक रिपोर्ट बताती है कि भारतीय जेलों में क़ानूनी हिरासत में रखे गए कैदियों में 30 फीसदी से अधिक मुस्लिम हैं, जो कि उनके जनसंख्या अनुपात से दो गुना है.
प्रिजन स्टेटिस्टिक्स (जेल सांख्यिकी) इंडिया-2021 के हवाले से द हिंदू ने बताया है कि 2021 में भारतीय जेलों में हिरासत में रखे गए कैदियों में 30 फीसदी से अधिक मुस्लिम थे, जबकि जनगणना-2011 के मुताबिक देश की जनसंख्या में मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी केवल 14.2 फीसदी है.
गौरतलब है कि भारतीय जेलों में चार प्रकार के कैदी रहते हैं.
पहले, अपराधी, यानी वे जो किसी अपराध के दोषी पाए गए हों और उन्हें अदालत द्वारा सजा सुनाई गई हो. दूसरे, विचाराधीन, जिनके ऊपर वर्तमान में अदालत में मुकदमा चल रहा हो.