भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में लुटाए 80 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों हुई इतनी धुनाई
ABP News
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीतकर टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले (IND vs SL 2nd T20) में 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अपना दम दिखाया और एक बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका की पारी के दौरान आखिरी पांच ओवर में 80 रन लुटाए. जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मैच के बाद इस पर बात की गई तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिया.
रोहित शर्मा ने कहा, 'ये सब होता है. मैं गेंदबाजों पर ज्यादा कठोर नहीं होना चाहता. हमने शुरुआती ओवर्स बहुत अच्छे डाले. गेंदबाजों ने बैटिंग पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. हमने शुरुआती 15 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की. हां बाद में 80 रन खर्च हुए क्योंकि पिच बहुत ही शानदार थी. गेंद बहुत अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. ऐसी विकटों पर ऐसा हो जाता है.'