भारतीय क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत के घुसने से उपजे तनाव को दूर करने की US की मांग
NDTV India
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन एफ किर्बी ने कहा है कि अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस जॉन पॉल जोन्स ने मालदीव के रास्ते अनजाने में उस मार्ग का अनुसरण किया, जो यह दर्शाता है कि उस इलाके में अमेरीकी नौ सेना ने कोई सैन्य युद्धाभ्यास नहीं किया.
अरब सागर (Arabian Sea) में भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र ( Exclusive Economic Zone) में अमेरिकी युद्धपोत के घुसने पर अमेरिका ने भारत के साथ उभरे मतभेदों को दूर करने की मांग की है. 7 अप्रैल को नई दिल्ली की अनुमति के बिना अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के युद्धपोत ने अरब सागर में लक्षद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास किया था. इससे नया विवाद पैदा हो गया था.More Related News