भारतीय क्षेत्र में अमेरिका ने बिना बताए उठाया ये कदम, अधिकारी हुए हैरान
AajTak
अमेरिकी सेना के एक ऐलान को लेकर भारतीय अधिकारियों ने हैरानी जताई है. अमेरिका ने भारत को बिना बताए विशेष आर्थिक क्षेत्र में प्रवेश किया और बाद में समुद्र में आवाजाही की स्वतंत्रता का हवाला भी दिया.
अमेरिकी नौ सेना के एक बयान ने भारत को चौंका दिया है. अमेरिकी नौसेना ने ऐलान किया कि उसने भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में बिना किसी पूर्व अनुमति के अभ्यास किया है. अमेरिका ने इसके लिए समुद्र में आवाजाही की स्वतंत्रता के नियम की दलील दी है. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना के इस ऐलान के बाद भारत इस बात की जांच कर रहा है कि ऐसा कोई अभ्यास किया गया है या नहीं. एक अधिकारी ने कहा, अगर ये सामान्य आवाजाही थी तो दिक्कत की बात नहीं है. हम सामान्य आवाजाही को लेकर आपत्ति नहीं जताते हैं लेकिन अगर ये बिना सूचना के ऑपरेशनल एक्सरसाइज थी तो इस मामले को उठाया जाएगा.More Related News