भारतीय क्रिकेटरों के संघर्ष, त्याग और जुनून की गुमनाम कहानियां जानने के हैं शौकीन, तो पढ़िए ये नई किताब
Zee News
सिराज जुनून और गौरव की कई कहानियों में से एक हैं जिसका जिक्र भारतीय क्रिकेट पर नई किताब ‘मिशन डॉमिनेशनः एन अनफिनिश्ड क्वेस्ट’ में किया गया है. इसके लेखक बोरिया मजूमदार और कुशान सरकार हैं जबकि इसे साइमन एंड शुस्टर ने प्रकाशित किया है.
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजों की बुध को जारी ताजा रैंकिंग में लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दो लेखकों ने क्रिकेटर सिराज की जिंदगी और उनके संघर्षों की कहानी पर एक किताब लिख दी है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहानी काफी खूबसूरत है जो भावनाओं से भरी है. इसमें त्रासदी का दुख, अपने कौशल में पारंगत होने का रोमांच और शीर्ष स्तर पर कामयाबी की खुशी शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में हाल में खत्म दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के दौरान आठ विकेट चटकाकर सिराज ने दिखा दिया है कि आस्ट्रेलिया में उनकी कामयाबी तुक्का नहीं थी और वह लंबी रेस के घोड़े हैं. सिराज जुनून और गौरव की कई कहानियों में से एक हैं जिसका जिक्र भारतीय क्रिकेट पर नई किताब ‘मिशन डॉमिनेशनः एन अनफिनिश्ड क्वेस्ट’ में किया गया है. इसके लेखक बोरिया मजूमदार और कुशान सरकार हैं जबकि इसे साइमन एंड शुस्टर ने प्रकाशित किया है.More Related News