भारतीय कारों में छह एयरबैग जल्द किये जा सकते हैं अनिवार्य: नितिन गडकरी
NDTV India
MoRTH मंत्री - नितिन गडकरी भारत में वाहनों को और भी सुरक्षित बनाने की योजना बना रहे हैं और इसलिए सभी चार पहिया वाहनों के लिए दो एयरबैग के अनिवार्य फिटमेंट को लागू करने के बाद, मंत्री अब सभी कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य करने की योजना बना रहे हैं.
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी भारतीय ऑटो बाजार की प्रगति और उन्नति के प्रति अपने दृढ़ संकल्प और कुछ महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो, सीएनजी या इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन को अपनाना हो या उत्सर्जन मानदंडों को नियमित करना हो, गडकरी इन मामलों पर काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भी कदम उठाए हैं. अब उनका अगला कदम भारत में वाहनों को और भी सुरक्षित बनाना है और इसलिए सभी चार पहिया वाहनों के लिए दो एयरबैग के अनिवार्य फिटमेंट को लागू करने के बाद, मंत्री अब सभी कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बना रहे हैं.