
भारतीय ओलंपिक दल की मदद के लिए बीसीसीआई आगे आया, 10 करोड़ रुपये दान दिए
ABP News
Tokyo Olympic 2020: किट स्पॉन्सर के पीछे हट जाने की वजह से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मुश्किल बढ़ गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपये की मदद का एलान कर खिलाड़ियों की राह आसान की है.
Tokyo Olympic 2020: टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय दल की मदद के लिए दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था बीसीसीआई आगे आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की मदद करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को 10 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. बीसीसीआई ने यह फैसला रविवार को हुई एक मीटिंग में लिया. बीसीसीआई की इस बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हिस्सा लिया. बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ''बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करने का फैसला किया. आईओए और खेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने आईओए का सहयोग करने का फैसला किया जिसके लिए 10 करोड़ रूपये से आर्थिक मदद की जायेगी.''More Related News