
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की गर्लफ्रेंड अंजुम के साथ वैवाहिक पारी शुरू, फैंस ने दी बधाई
NDTV India
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी वैवाहिक पारी के आगाज की सूचना अपने चाहने वालों को ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी. दुबे ने समारोह की तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं
भारतीय क्रिकेट और उभरते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) शुक्रवार को अपनी लंबे समय से ग्रर्लफ्रेंड रहीं अंजुम खान के साथ वैवाहिक पारी की शुरुआत की. इसकी जानकारी खुद शिवम दुबे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए पोस्ट की. और फैंस शिवम दुबे के इस सफर के लिए बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे हैं. शिवन ने पत्नी अंजुम के साथ ट्विवटर पर तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने प्यार के साथ प्यार किया, जो प्यार से भी ज्यादा था..और अब यहां से हमारी हमेशा के लिए शुरुआत होती है." 28 साल के उदीयमान ऑलराउंडर शिवम दुबे भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. शिवम दुबे की वैवाहिक पारी के आगाज पर फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़े को बधाई दी है.More Related News