![भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत में कोविड-19 संकट पर की US उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात](https://c.ndtvimg.com/2021-01/ih93j63o_indianorigin-lawmaker-ami-bera-650_625x300_29_January_21.jpg)
भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत में कोविड-19 संकट पर की US उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात
NDTV India
व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) की 11 मई को हुई बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद बेरा ने कहा, ‘मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उपराष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिये जाने की सराहना करता हूं.’
कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सदस्य रहे भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा ने भारत में कोविड-19 संकट पर चर्चा करने के लिए यहां व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) की 11 मई को हुई बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद बेरा ने कहा, ‘मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उपराष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिये जाने की सराहना करता हूं.'More Related News