![भारतीय-अमेरिकी राशद हुसैन को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया बड़ा पद, जानिए कौन हैं वो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/fa90ab34eee6de916cc3ca9b326b4bf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारतीय-अमेरिकी राशद हुसैन को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया बड़ा पद, जानिए कौन हैं वो
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी राशद हुसैन को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए एंबेसडर एट लार्ज नामित किया है. वे इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले पहले मुस्लिम होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक भारतीय-अमेरिकी राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए एंबेसडर-एट-लार्ज (Ambassdor-at-Large) के रूप में नामित किया है. राशद हुसैन इस महत्वपूर्ण पद को पाने वाले पहले मुस्लिम हैं. 41 वर्षीय हुसैन वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भागीदारी और वैश्विक जुड़ाव (Partnerships and Global Engagement ) के निदेशक हैं. हुसैन येल यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री हासिल की है और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इस्लामिक स्टडी और अरबी में मास्टर किए हुए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ वकीलMore Related News