
भारतीय अमेरिकी फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स का प्रदर्शन, कहा-... ऐसे तो ग्रीन कार्ड मिलने में 150 साल लग जाएंगे
NDTV India
अमेरिका में वैध स्थायी निवास के लिए प्रति देश कोटा को खत्म करने की मांग को लेकर भारतीय मूल के फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स ने कैपिटल (संसद भवन) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवास कार्ड कहा जाता है. यह दस्तावेज अमेरिका में रह रहे प्रवासियों को जारी किया जाता है जो इस बात का सबूत है कि कार्ड धारक को देश में स्थायी रूप से रहने का अधिकार है.
अमेरिका में वैध स्थायी निवास के लिए प्रति देश कोटा को खत्म करने की मांग को लेकर भारतीय मूल के फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स ने कैपिटल (संसद भवन) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवास कार्ड कहा जाता है. यह दस्तावेज अमेरिका में रह रहे प्रवासियों को जारी किया जाता है जो इस बात का सबूत है कि कार्ड धारक को देश में स्थायी रूप से रहने का अधिकार है. भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों ने सोमवार को साझा बयान जारी कर कहा कि ग्रीन कार्ड देने के लंबित मामले निपटने की हालिया सिस्टम से उन्हें ग्रीन कार्ड पाने में 150 से अधिक साल लग जाएंगे. नियम के तहत किसी भी देश के सात फीसदी से अधिक लोगों को रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड देने की अनुमति नहीं है.More Related News