भारतीयों को लाने के लिए 6 निजी विमान कंपनियों के साथ IAF की कुल 100 उड़ानें 11 मार्च तक भारत में करेंगी लैंड
ABP News
ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत 26 फ़रवरी से 10 मार्च तक की उड़ानें तय कर दी गई हैं. इसके लिए 6 निजी विमान कंपनियों और इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) का बोईंग C-17 ग्लोबमास्टर विमान काम पर जुटा हुआ है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए भारत सरकार ने 26 फ़रवरी से 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) शुरू किया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 26 फ़रवरी से 10 मार्च तक की उड़ानें तय कर दी गई हैं. इसके लिए 6 निजी विमान कंपनियों और इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) का बोईंग C-17 ग्लोबमास्टर विमान काम पर जुटा हुआ है. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक कुल 100 फ्लाइट्स की घोषणा की गई है. इसमें आख़री फ़्लाइट 10 मार्च को हंगरी के बुडापेस्ट से वाया दुबई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 11 मार्च को देर रात दिल्ली पहुंचेगी.
कुल 6 स्थानों से लाए जा रहे हैं यूक्रेन से निकले भारतीय छात्र