भारतीयों को आज से ब्रिटेन पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं, UK में विदेशी यात्रियों के लिए नए नियम
ABP News
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी नियमों में बदलाव किया है. अब भारत के टीकाकरण प्रमाणन को आज से मान्यता दी जाएगी. भारतीयों को क्वारंटीन में नहीं रखा जाएगा.
नई दिल्ली: ब्रिटेन आज से अपने यात्रा नियमों में ढील दे रहा है, ताकि दूसरे देश के यात्री आसानी से यूके में एंट्री कर सके. भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में एंट्री की इजाजत पहले ही दे दी गई थी. नए नियमों के बाद अब कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को अब आज से ब्रिटेन पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, 'ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं. अब ब्रिटेन जाना आसान होगा. यह एक अच्छी खबर है. पिछले महीने के दौरान करीबी सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.'