
'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर सानंद वर्मा ने याद किए संघर्ष भरे दिन, कहा- 50 किमी पैदल चलता था ऑडिशन के लिए
ABP News
'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर सानंद वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष भरे दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वो ऑडिशन के लिए 50 किमी पैदल चलते थे.
'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर सानंद वर्मा ने एक्टिंग करियर से पहले अपने संघर्ष भरे दौर को याद करते हुए कुछ बातों का जिक्र किया है. दरअसल, सानंद ने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मुंबई आने के बाद उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा साथ ही पैसे ना होने के चलते वो कई दिन भूखे रहते थे. सानंद ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो मुंबई पहली बार आए थे तो उनके पास रहने को कोई जगह नहीं थी. उन्होंने मुंबई में पहली रात एक दवा के कारखाने में बितायी थी. उन्होंने बताया कि वो हर दिन ऑडिशन के लिए 50 किमी से ज्यादा का सफर करते थे और ये सफर वो पैदल ही पूरा करते थे.More Related News