'भाभीजी जी घर पर हैं की पुरानी 'अंगूरी भाभी' Shilpa Shinde एक एपिसोड के लिए लेती थी मोटी फीस, सुनकर दंग रह जाएंगे आप!
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hain fame Shilpa Shinde: भाबी जी घर पर हैं’ की सबसे मशहूर ‘अंगूरी भाबी’ शिल्पा शिंदे शो के हर एपिसोड के लिए के लिए काफी मोटी फीस लेती थीं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Shilpa Shinde: टीवी का फेमस शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) पिछले काफी समय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. बदलते वक्त के साथ भले ही शो के कई चेहरे बदल गए हों, लेकिन आज भी पुराने और नए सभी किरदार लोगों के जेहन पर अपनी छाप बनाए हुए हैं. आज हम आपको शो की पुरानी अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की फीस के बारे में बात करने जा रहे हैं.
‘भाभी जी घर पर हैं’ का सबसे मशहूर किरदार ‘अंगूरी भाबी’ शिल्पा शिंदे का अभिनय आज भी लोग मिस करते हैं. फैंस को शो में आज भी उनकी कमी खलती है. शो के शुरू में शिल्पा शिंदे ने ‘अंगूरी भाबी’ का किरदार निभाया था, जिससे वो घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं. शो में उनके डायलॉग सही पकड़े हैं के फैन्स दीवाने थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर हैं सीरियल के एक एपिसोड के लिए 35,000 रुपए फीस मिलती थी.