![भाबेस कलिता असम तो शारदा देवी मणिपुर बीजेपी की अध्यक्ष बनीं, जेपी नड्डा ने दी हरी झंडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/cdcc6f8b7276883eba20bb98635ddfc4_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भाबेस कलिता असम तो शारदा देवी मणिपुर बीजेपी की अध्यक्ष बनीं, जेपी नड्डा ने दी हरी झंडी
ABP News
भाबेश कलिता असम के कामरूप जिले की रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. वे रंजीत कुमार दास की जगह लेंगे. वहीं शारदा देवी मणिपुर बीजेपी की उपाध्यक्ष और प्रशिक्षण विभाग की मुखिया थीं. वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष एस टिकेंद्र सिंह की जगह लेंगी. एस टिकेंद्र सिंह का कोरोना से जुड़ी परेशानियों की वजह से निधन हो गया था.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को असम के कामरूप जिले की रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाबेश कलिता को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाबेश कलिता की नियुक्ति को हरी झंडी दी. वह रंजीत कुमार दास की जगह लेंगे. हाल ही में संपन्न असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी और उसने लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता पर कब्जा जमाया. बीजेपी ने यह चुनाव रंजीत कुमार दास की अध्यक्षता में लड़ा था. दास को हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया था.More Related News