भाबी जी घर पर हैं: 'सक्सेना जी' के बदले रवैये से पूरी मॉडल कालोनी परेशान, तिवारी जी से बंदूक की नोंक पर मांगे 1 लाख रुपये
ABP News
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि सक्सेना जी बने चुस्तेरे ने सभी को परेशान करके रख दिया है.
'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल का हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भाबी जी घर पर हैं 15 मार्च 2022 फुल एपिसोड का अपडेट.
शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है डेविड चाचा से जो कि अनीता की तारीफ करते हुए कहते हैं कि तुम बहुत अच्छी कॉफी बनाती हो. अनीता उनसे पूछती है कि कल की पार्टी कैसी थी. डेविड कहते हैं कि पार्टी अच्छी थी लेकिन चुस्तरे ने विभु को थप्पड़ मार दिया था. अनीता पूछती हैं कि यह चुस्तरे कौन है, डेविड कहते हैं सक्सेना का नया नाम है. अनीता कहती है कि आपने मुझे इसके बारे में क्यों नहीं बताया, विभूति तो मुझे कभी कुछ नहीं बताता, इतनी बड़ी बात क्यों छुपाता है, वो कहां है.