
भाबी जी घर पर हैं: बेरोजगारी योजना का लाभ लेने के लिए तिवारी जी बने गरीब, विभूति ने लात मारी 70 हजार की नौकरी
ABP News
'भाबी जी घर पर हैं' के लेटेस्ट एपिसोड में बेरोजगारी योजना की रकम लेने के लिए तिवारी जी गरीब बन गए और विभूति ने 70 हजार की नौकरी छोड़ दी.
'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. यहां हम आपको 'भाबी जी घर पर हैं' के 20 अप्रैल के एपिसोड की लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं.
इस एपिसोड की शुरुआत होती है अम्माजी से. अम्माजी अंगूरी के घर जाती हैं और अंगूरी को नाश्ता बनाने के लिए कहती हैं. तभी वहां तिवारी जी अंगूरी और अम्माजी के पास जाकर उन्हें बेरोजगारी योजना के बारे में बताते हैं. अम्माजी कहती हैं कि विभूति जैसे बेरोजगार को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस पर तिवारी जी कहते हैं अम्मा क्या आपको नहीं लगता कि ये लाभ हमें भी मिलना चाहिए. अगर हम कुछ समय के लिए भिखारी बन जाते हैं और आपने कुछ समय के लिए मेरी संपत्ति छीन ली है. इस पर अम्माजी बोलती हैं कि अब तुम इतना नीचे गिर गए हो. फिर तिवारी जी कहते हैं, 'कानपुर में हर अमीर आदमी ऐसा कर रहा है और मैं अपने भविष्य के बारे में सोच रहा हूं. अगर लोग अंडरवियर पहनना बंद कर दें तो क्या होगा. मैं सच कह रहा हूं, अगर हमारा कारोबार नीचे चला गया तो यह योजना बुरे समय में हमारी मदद करेगी.' इस पर अम्माजी जी मान जाती हैं.