भाबी जी घर पर हैं: नाराज़ होकर 'तिवारी जी' बनाने लगे खाना तो इस रोमांटिक अंदाज़ में अंगूरी भाबी लगीं मनाने और...
ABP News
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के फेमस स्टार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) यानि अंगूरी भाबी और रोहिताश गौड़ (Rohitash Gour ) यानि तिवारी जी का एक ऑफस्क्रीन मस्ती वाला वीडियो सामने आया है.
'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) कॉमेडी शो पिछले काफी समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहा है. शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग-अलग छाप बना लिए हैं. भले ही समय के साथ कई फेमस किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन ये नए चेहरे भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाबी और तिवारी जी की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को हमेशा पसंद आई है.
इस बीच अंगूरी भाबी और तिवारी जी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खुद शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है, जिसमें रोहिताश्व गौड यानि तिवारी जी खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. तभी पीछे से शुभांगी अत्रे अंगूरी के लुक में सामने आती हैं और गाना शुरू कर देती हैं.