
भाबी जी घर पर हैं: जब आसिफ शेख ने शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने पर कही थी ये चौकाने वाली बात!
ABP News
ख़बरों की मानें अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने मेकर्स के आगे फीस बढ़ाने के डिमांड रख दी थी.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain)अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी के साथ ही एक बड़ी कंट्रोवर्सी के चलते भी चर्चाओं में रह चुका है. जी हां, यह टीवी सीरियल अपनी पिछली अंगूरी भाभी रहीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और शो के मेकर्स के बीच तनातनी के चलते चर्चाओं में आया था. असल में ‘भाबी जी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का किरदार निभाया करती थीं.
शिल्पा की लाजवाब एक्टिंग के चलते अंगूरी का किरदार घर-घर में फेमस हो गया था. ख़बरों की मानें अपनी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए शिल्पा ने मेकर्स के आगे फीस बढ़ाने के डिमांड रख दी थी. कहते हैं ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स ने शिल्पा की डिमांड को खारिज कर दिया और नतीजा ये हुआ कि काफी लड़ाई झगड़े के बाद शिल्पा ने 2016 में यह शो छोड़ दिया था.