
भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा?
ABP News
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि चुस्तारे रुसा के सिर पर बंदूक तान देता है.
'भाबी जी घर पर हैं' एक ऐसा कॉमेडी शो है, जो कि पिछले काफी सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. भाबी जी घर पर हैं शो टीवी पर अपने 7 साल कंपलीट कर चुका है. जिसमें सभी किरदार अपने अलग-अलग अंदाज दर्शकों का दिल जीतते आए हैं, फिर चाहे वो विभूति नारायण मिश्रा यानि आशिफ शेख हों या फिर तिवारी जी बने रोहिवाश्व गौड. शो में अंगूरी भाबी बनी शुभांगी अत्रे भी दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़े हुए है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि डेविड चाचा जो कि बालकनी में खड़े होकर गुनगुना रहे होते हैं. तभी वहां पर अनीता भाबी आ जाती हैं और उनसे विभूति के बारे में पूछती हैं. डेविड चाचा बताते हैं कि विभूति कहीं जाकर अपने गाल सेक रहे होंगे. ये सुनकर अनीता भाबी चौंक जाती हैं और कहती हैं कि सक्सेना जी की इतनी हिम्मत कि वो मेरे पति को थप्पड़ मारे. अनीता बोलती हैं कि रुकिए मैं अभी सक्सेना जी की खबर लेकर आती हूं वो मेरे पति के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं