
भाबी जी घर पर हैं: चालू चिकनी चाची की सुर्खियों में छाए साड़ी पहने हुए तिवारी जी, जानिए आगे क्या होगा
ABP News
भाबी जी घर पर हैं के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि विभूति अनीता के सीक्रेट को चालू चिकनी चाची में पब्लिश कर देता है, जानिए आगे क्या होगा?
फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. 'भाबी जी घर पर हैं' के 10 मार्च के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
कल के एपिसोड में हमने देखा कि तिवारी के घर से जहां अंगूरी, अम्मा, विभूति और तिवारी ये सभी मौजूद होते हैं. तिवारी अम्मा जी से कहते हैं कि आप जानते हैं कि सभी ने इस मैग्जीन को पढ़ा है. अम्माजी बोलती हैं अब मेरे राजनीतिक करियर का क्या. तिवारी जी कहते हैं कि आपको अभी भी अपनी राजनीति की पड़ी हैं अब मुझे हर दिन इससे निपटना होगा और उससे जुड़ी एक कहानी के बारे में बात करनी होगी और रोना शुरू करना होगा.