
'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी की बर्थडे पर है ये खास ख्वाहिश, जन्मदिन के दिन भी करेंगी काम
ABP News
भाबी जी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे की एक ख्वाहिश है जिसे वह पूरा करना चाहती हैं.
टीवी सीरियल भाबी जी घर पर है कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है. इस शो में कई कलाकार आए और गए मगर हर नया सेलेब अपनी जगह बनाने में सफल साबित हुआ है. शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे भी अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना चुकी हैं. उनका अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. शुभांगी कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और वह सीरियस से लेकर कॉमेडी कई जॉनर में काम कर चुकी हैं. शुभांगी का बर्थडे आने वाला है और उन्होंने इससे पहले अपनी एक विश बताई है जिसे वो पूरा करना चाहती हैं.
शुभांगी कस्तूरी, कहानी हमारी जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बात में विश्वास रखती हूं कि जिंदगी एक फुल सर्कल है और अब समय है कि जो रह गया है उसे पूरा किया जाए. मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं कि मैं वो पा सकी जिसका मैंने सपना देखा था लेकिन अभी बतौर परफॉर्मर मुझे और भी एक्सप्लोर करना है. मेरी विश है कि मैं हमेशा एक्टिंग करती रहूं क्योंकि मैं हमेशा काम करती रहना चाहती हूं.