
भाबी जी घर पर हैं: 'अंगूठी' को बेचने निकलें 'विभूति' और 'डेविड चाचा', कौन बनेगा बेवकूफ?
ABP News
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि विभूतिऔर डेविड नीलम की अंगूठी बेचने का प्लान बनाते हैं.
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाबी जी घर पर हैं के 1 मार्च के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
आज के एपिसोड की शुरुआत होती है तिवारी अंगूरी को फोन करता है और उसे जल्दी से खाना लाने के लिए कहता है. अंगूरी कहती है कि अभी थोड़ा और वक्त लगेगा. तिवारी बहुत गुस्सा दिखाते हैं. इस पर अंगूरी पूछती है कि क्या दिक्कत है, तिवारी कहते हैं बहुत भूख लगी है. तभी एक बच्चा अंगूरी के रसोई में जाकर दाल में बहुत सारे नमक डाल देता है. वही दाल अंगूरी तिवारी जी को खाने में परोस देती हैं. तिवारी जी जैसे ही दाल खाते हैं तुरंत मुंह से उगल देते हैं. और गुस्से में अंगूरी को डांटते हैं.